*मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण हेतु बीएलओ व सुपरवाइजर का प्रशिक्षण सम्पन्न*
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्यवाही के निर्देश*
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकर नगर। 31 अगस्त 2025 राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर के ऑडिटोरियम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2026 के लिए मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा एवं प्रशिक्षण बैठक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी 1040 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) एवं 133 सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) भी शामिल रहे। प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत तहसीलदार आलापुर एवं तहसीलदार अकबरपुर द्वारा की गई। इसके उपरांत सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेश चंद्र द्विवेदी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया एवं उससे संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर बीएलओ द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ पुनरीक्षण का कार्य संपादित करें। उन्होंने कहा कि माननीय आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ प्रत्येक घर-घर जाकर सत्यापन सुनिश्चित करें और पात्र नागरिकों का नाम अनिवार्य रूप से सम्मिलित करें। मृतकों, डुप्लीकेट अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएं ताकि मतदाता सूची शुद्ध और अद्यतन हो।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध एवं त्रुटिरहित होनी चाहिए तथा किसी भी दशा में कोई भी अर्ह नागरिक मतदाता सूची में सम्मिलित होने से वंचित न रहे।
0 Comments